Tuesday 19 June, 2007

उम्मीद


दिल धड़क रहा है बडे जोरों से आज
नींद नहीं आती धड़कनों के शोरों से आज!

अपनों ने ही ना समझा इस दिल की बात को
क्या करें उम्मीद हम गैरों से आज!

चल पडे थे एक ख़्वाबों के कारवाँ पे
कांटे लगे हैं बेहिसाब इन पैरों से आज!

दुनिया के गम ने हमें भी शायर बना दिया
रो पड़ते हैं संग - ओ- साज़ इन शेरों से आज!

देदो उजालों को मेरे घर का पता
या ले जाये कोई दूर मुझे इन अंधेरों से आज!

(Genuinely Uttam's)

Friday 15 June, 2007

Toot kar jud na paaya dil!


Toot kar jud bhi jaata mera dil,
Magar wo kuch hissa apne saath le gaye!

Jo the khwabon se bhi khoobsoorat,
Mere wo din-raat le gaye!

Unke aane se aati thi bahaarein, Muskuraane se chhaati thi ghataayen,
Wo mere haseen haalaat le gaye!

Dilbar ko diya tha khuda se bhi ooncha ohda
Mere wo nek khayaalaat le gaye!

Unhe khush rakhna tha hume umr bhar ke liye
Mujhse mere wo jajbaat le gaye!

Jo karte the khwaabon me bhi muskuraane pe majboor,
Wo sapnon ki saugaat le gaye!

Katl kar gaye aur hum Zindagi ko alvida bhi na keh sake,
Jaate jaate yaadon ki baaraat de gaye!

(Genuinely Uttam's)

Friday 8 June, 2007

कोई तो बताये...


इश्क तो इश्क है लोग कहते हैं
इश्क क्या है हम और किस से पूछें ?

यह रोग तो रोग है बैद कहते हैं ,
इस मर्ज की दवा क्या है , हम और किस से पूछें ?


ये हवा भी राज़दार है उनका ,
उनके आशियाने का पता हम और किस से पूछें ?

घटाओं को है जलन उनसे ,
उनकी खैरियत अब हम और किस से पूछे ?

बड़ी नक -चढ़ी सी हैं उनकी सहेलियाँ ,
उनकी मर्जी क्या है हम और किस से पूछें ?

आज देख कर मुस्कुराया उन्होने ,
इसका मतलब क्या है , हम और किस से पूछें ?

ए खुदा !, उन्हें देखते ही कदम डगमगा जाते हैं ,
तू ही बता उनको पाने का ज़रिया , हम और किस से पूछें ?

(Genuinely uttams)

Friday 1 June, 2007

जवानी


परेशान दिल की हैरान करने वाली बातें ,
कभी मदहोश तो कभी बेहोश कर देने वाली रातें ,
कभी ख्वाबों में तो कभी ख्यालों में उनसे मुलाकातें ,
कभी खुद को सच्चा तो कभी ख़ूबसूरत साबित करने की जाहिरातें !

कभी आंसू छुपाने की तो कभी गम में मुस्कुराने की आदतें ,
कभी डांट खाने की तो कभी दांत दिखाने की हिम्मतें ,
कभी ज़मीन खोजने की तो कभी आसमान छूने की मेहनतें ,
फिर कभी मौला से लिफ़्ट कराने की मन्नतें !

कुछ कर दिखाने की हसरतें ,
मर मिटने की ताकतें ,
गिर के सँभलने की सीरतें ,
ना बिगड़ने वाली सूरतें ,
ए खुदा ! जवानों को दे दे जवाँ रहने की इजाजतें !!

(genuinlely uttams)